
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा(माले) के वरिष्ठ नेता व हिंदी पत्रिका जनमत के प्रबंध संपादक मीना राय के पिछले दिनों 21 नवंबर 2023 की सुबह कॉमरेड मीना राय के असमायिक निधन से पार्टी को गहरा क्षति हुई है। कॉमरेड मीना राय समकालीन जनमत की प्रबंध संपादक और जन संस्कृति मंच उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष थी। वह कुछ साल पहले अपनी शिक्षण की नौकरी से सेवा निवृत हुई। आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया। वक्ताओं ने कॉमरेड मीना राय के बारे में बताते हुए कहा की वो जीवन भर एक प्रतिबद्ध सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी जीवंत उपस्थिति को याद किया जाएगा, जहां उनका बुकस्टॉल एक सर्वोत्कृष्ट विशेषता हुआ करता था। उन्होंने अपना जीवन प्रगतिशील और लोकतांत्रिक विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया था। फासीवाद के खिलाफ चल रहे जनता के आंदोलन को मीना राय के जाना अपूर्णीय क्षति है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आर के सहनी, देवेंद्र कुमार, उमेश साह, रानी सिंह, रानी सिंह, साधना शर्मा, शनिचरी देवी, गंगा मंडल, अवधेश सिंह, सविता देवी, मुर्तुजा राइन, मधु सिन्हा, रानी शर्मा, हसीना खातून सहित कई लोग उपस्थित थे।