
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एक युवक दूसरे कांड में जा चुका है जेल। नेहरा ओपी पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान नारायणपुर बाजार के निकट अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार बदमाशों में नारायणपुर गांव निवासी मो.नसीम उर्फ शेर अली खां एवं दहौड़ा गांव निवासी वरुण कुमार यादव तथा विकास कुमार यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि नारायणपुर निवासी मो. नसीम उर्फ शेर अली खां राघोपुर उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति रजाउद्दीन की हत्या में जेल भी काट चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों से नेहरा ओपी की पुलिस पूछताछ में जुटी है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष राज किशोर राय पिस्टल के साथ तीन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ जारी है। विशेष जानकारी वरीय पदाधिकारी द्वारा दी जाएगी।