
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–शख्सियत ऐसी होनी चाहिए जिसके गुजर जाने के बाद न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इंसानियत को दुख और तकलीफ हो। कुछ ऐसी शख्सियत में दरभंगा के मशहूर मारूफ शख्स डॉक्टर इमाम आजम थे। देश के मशहूर शायर, पत्रकार और कई किताबो के लेखक डॉ. इमाम आजम को दरभंगा के बेला-सकरी रोड स्थित गंगवाड़ा कब्रिस्तान में नम आंखों के साथ दफनाया गया। उनके अंतिम संस्कार में आम से लेकर खास लोग शामिल हुए। उनके निधन पर कई सार्वजनिक संगठन ने शोक व्यक्त किया। आपको बताते चले कि दरभंगा निवासी डॉ.इमाम आजम का कल रात कोलकाता में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। मरहूम बहुत ही नेक दिल मिलनसार शख्स थे और जब भी किसी से मिलते मोहब्बत से मिला करते थे। वर्तमान में कोलकाता के मानू के रिजिनल डायरेक्टर के पद पर थे। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, पूर्व विधायक डा.फराज फातमी, डॉ शहनवाज अहमद कैफि, मुखिया जीशान फारुकी, मानू दरभंगा के जावेद अनवर, खिरमा के गिलमान रजा, टारगेट के फाउंडर डॉक्टर इंतखाब उल हक, एडवोकेट अशफाक अहमद सोनू, डॉ अहमद नसीम आरजू, शाहिद अतहर, मुफ्ती आफताब गाजी, डा. मो. दिलशाद, डा. तस्कीन आजमी, डॉक्टर यूसुफ फैसल, सहित सैकड़ों लोग शामिल है।