
नेयाज अहमद चुनना / हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बेलवागंज स्थित एक महिला के ससुराल में उसका शव पाया गया इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोप यह है कि ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज प्रताड़ना को लेकर उसकी हत्या की गई है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला विवाहिता के पिता ने दर्ज करवाई है। बुधवार की देर शाम विवाहित प्रीति कुमारी का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घर में महिला का शव होने की सूचना महिला के परिजन ने थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति को दी। थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचकर मृतिका 25 वर्षीय प्रीति कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं महिला के पति स्व. साह के पुत्र गोविंद कुमार और उसके छोटे भाई मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रीति कुमारी के पिता जो मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के उच्चैठ के रहने वाले सकलदेव साह ने आवेदन में लिखा है कि उनकी पुत्री की शादी के बाद से ही पति सहित परिवार के लोग दहेज में रुपया और मोटरसाइकिल देने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी पुत्री गरीबी के कारण उन लोगों को नहीं बताती थी। प्रीति को पिछले वर्ष एक बच्चा भी हुआ था, जो मर गया। उन्होंने बताया कि प्रीति गर्भवती थी। पति और उनके भाई उनकी पुत्री को गला दबाकर हत्या कर दिया है। इधर परिजनों ने बताया है कि प्रीति ने खुदकुशी की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। फिलहाल पिता के आवेदन पर पति और देवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वहीं प्रीति के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।