
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–पारिवारिक विवाद में भाई ने बहन के ससुराल आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। ससुराल वालों द्वारा बहन के साथ मारपीट करने के मामले में उसका भाई बहन के घर पहुंचा। ससुराल वालों से बात-चीत कर अपने दोस्तों के साथ वह बहन को ले जाना चाह ही रहा था, तभी बहनोई के द्वारा विरोध किए जाने को लेकर भाई ने बहनोई के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बताया जाता है कि एपीएम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के रहने वाले चंदन झा की शादी वर्ष 2015 में बेगूसराय जिला के बछवाड़ा प्रखंड के फतिहा गांव में हुई थी। कुछ दिनों से चंदन झा का अपनी पत्नी सुप्रिया से पारिवारिक विवाद चल रहा था जिसको लेकर सुप्रिया ने अपने भाई सुमित चौधरी को ससुराल में खुद के साथ मारपीट करने की बात बताई थी। इसके बाद सुप्रिया के भाई सुमित चौधरी अपने दोस्तों के साथ बहन के ससुराल पहुंचा, लेकिन विवाद सुलझाने के बदले विवाद बढ़ता चला गया और अपनी बहन को साथ ले जाना चाह रहा था, जिसके लिए सुप्रिया के पति चंदन तैयार नहीं हुआ। बहन को नहीं जाने देने से नाराज भाई ने बहनोई के कनपटी पर पिस्टल सटा दिया और घर के बाहर आकर जमकर गोलीबारी करते हुए भाग गया। घटना स्थल से कुछ कारतूस बरामद हुआ है। खोखा की तालाशी की जा रही है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पारिवारिक विवाद में गोली चलने की बात कही है। बहनोई के आवेदन के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है, जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है।