
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कभी कभी पुलिस के दबाव में आरोपित चाह कर भी अपने आपको नही छुपा पाता है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर बाजार में एक व्यवसाई पर रंगदारी नहीं देने के मामले में गोली चलाने वाले प्रमोद दास ने पुलिस दबाव के कारण सदर एसडीपीओ अमित कुमार के कार्यालय में गुरूवार को आत्मसमर्पण कर दिया। सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रमोद दास ने पूछताछ में बताया कि उसके छोटे भाई को मोहल्ले के लोगों ने नशा का आदी बना दिया, जिसके प्रतिशोध में उसने गोली चलाई थी। प्रमोद दास ने बताया कि स्थानीय लोग उसके भाई से नशे का सामान मंगवाया करते थे और धीरे-धीरे उसे भी नशे का आदी बना दिया। जिसके कारण उसका भाई नशेड़ी हो गया है। बता दें कि 26 अक्टूबर 2023 की सुबह श्री कृष्णा नगर के रहने वाले राजीव रंजन उर्फ राजू ठाकुर पर गोली चला दी थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उनके साथ मोहल्ले के ही शंभु पंजियार भी थे। गोली चलाने के बाद प्रमोद दास बाइक से फरार हो गया था। घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि बहादुरपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा को बुलाकर उसे हवाले कर दिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।