No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–इन दिनों जिले भर के विभिन्न मदरसा संसाधन केंद्रों पर यूएनएफपीए, मानू, बिहार सरकार और मदरसा शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सहयोग से तालीम ऐ नौ बालगान द्वारा आयोजित सदरुल-मद्रासीन का तीन दिवसीय गुलहाय दानाई प्रशिक्षण चल रहा है। जो संबद्ध मदरसा के प्रधानाध्यापकों के लिए पठन-पाठन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सही साबित होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न प्रशिक्षक एवं फैसिलिटेटर बधाई के पात्र हैं। खासतौर पर अफरोज आलम विशेष बधाई के पात्र हैं। उनके दिन-रात की मेहनत से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक चल रहा है। इस कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत पिछले 12 नवंबर को जाले प्रखंड क्षेत्र के गर्री गांव स्थित मदरसा रहमानिया में हुई थी। जिले भर के अन्य मदरसों का कार्यक्रम संसाधन केंद्र पर विभिन्न तारीख को होगा। मदरसा रहमानिया ग़ररी में कुल 37 मदरसों के प्रधान मौलवी ने भाग लिया जहां प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रधान मौलवी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। प्रशिक्षण के हेड प्रोफेसर फैज अहमद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदरसा दारूससलाम देवरा बंधौली के प्रधान मौलवी रियाज सल्फी ने कहा कि बिहार के सभी अनुदानित एवं गैर अनुदानित मदरसा शिक्षकों को एनआईओएस की तरह डीएलऐड मानूं करायें ताकि मदरसों के शिक्षक, शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें। जिस तरह बिहार सरकार के निर्देश पर सभी स्कूल शिक्षक एनआईओएस से कम कीमत पर डीएल एड कर सीटीईटी परीक्षा में भाग ले रहे हैं और अपना भविष्य उज्ज्वल कर रहे हैं, उसी तरह मदरसा शिक्षक भी इसके लिए पात्र हों। यह समझना होगा कि उनका भी भविष्य बेहतर हो सके लेकिन मदरसा शिक्षकों को इस से महरूम किया जा रहा है जो कि अफसोसजनक है। इस पर मौलाना आजाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य प्रोफेसर फैज अहमद ने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज और सचिव सईद अंसारी से मिलकर इस मामले को उनके सामने रखने की कोशिश करूंगा और जो कार्ययोजना तैयार की जाएगी उसे मैं सभी शिक्षकों के सामने पेश भी करूँगा। जिस पर मौजूद मदरसा नियोजित शिक्षकों ने ख़ुशी का इज़हार किया और प्रोफेसर फैज अहमद को बधाई भी दी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *