No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

पटना/दरभंगा–अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के पैरामेडिकल के डीन फिजियोथैरेपी में पीएचडी की डिग्री के साथ-साथ डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर चुके कई सरकारी अवार्ड के साथ 100 अवार्ड हासिल कर चुके मौलाना आजाद पैरामेडिकल ट्रेंनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट पटना के कोआर्डिनेटर डॉ अकील सिद्दीकी को एजुकेशन डे के मौके पर मौलाना आजाद अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड मौलाना आजाद पैरामेडिकल पटना के कांफ्रेंस हॉल में माइंस एंड जूलॉजी डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी मोइनुद्दीन सर के हाथों दिया गया। यह अवार्ड एजुकेशनल फील्ड में बेहतर काम के लिए दिया गया। अवार्ड मिलने पर चीफ सेक्रेटरी श्री आमिर सुबहानी, बीपीएससी के मेंबर जनाब इम्तियाज करीमी बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद इरशादुल्लाह मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम प्रवेज पटना यूनिवर्सिटी उर्दू डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर शाहाब आज़मी मौलाना आजाद चेयर दरभंगा के डायरेक्टर प्रोफेसर आफताब अशरफ मौलाना आजाद पैरामेडिकल पटना की प्रिंसिपल डॉक्टर इनायत पलवी माइंस एंड जूलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर नायर इकबाल सर हेल्थ डिपार्मेंट गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार की ओएसडी शिशिर मिश्रा सीमाब अख्तर शामिल है। विदित हो की डॉक्टर अकील सिद्दीकी दरभंगा वक्फ बोर्ड के वाइस चेयरमैन और सीआरआईबी के इन्वेस्टिगेट ऑफिसर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *