
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दिनांक 13 नवंबर को बसहा मिर्जापुर श्रीरामजानकी मन्दिर के प्रांगण में विद्यापति काली पूजा समिति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ पूजोत्सव कार्यक्रमोपरांत मिर्जापुर प्रतिभा खोज परिक्षा, रंगोली, शतरंज, चित्रकला, नृत्य, गीत-संगीत, कविता -पाठ एवं मिथिलाक्षर प्रवीण मे सफल प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र के साथ मैडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
वही दुसरी ओर रेलवे स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित वन्दन चौधरी को राजेश कुमार चौधरी और बीपीएस परिक्षा पास कर बने शिक्षिका प्रियंका कुमारी को राम पुकार चौधरी एवं बने शिक्षक राजन कुमार चौधरी को हेमन चौधरी के द्वारा पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित करवाया गया। सम्मान करनेवाले में राम सुरेश चौधरी, कृष्णकांत चौधरी, मनीष सिंह, सुभाष चौधरी, अनिल चौधरी सचिव, ओम प्रकाश चौधरी, गणेश चौधरी, दिवेश चौधरी, शुभकांत चौधरी, दिनेश चौधरी, पुष्पा कुमारी उमेश्वर चौधरी, रामकुमार चौधरी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी प्रतियोगिता के प्रथम श्रेणी से सफल प्रतिभागी राजन कुमार, सुमन कुमारी, भक्तीनन्दन, मुस्कान, वैष्णवी, कल्पना, दिवाकर कुमार, दुर्गा, शिवाणी, आदित्य, रोशनी, अंशु, जलज आदि सैकड़ो प्रतिभागियो ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पूजा समिति कृष्ण मोहन चौधरी, सचिव अनिल चौधरी, मुख्य प्रतियोगिता नियंत्रक ओम प्रकाश चौधरी, कमलेश झा, गोविन्द चौधरी, दीपक चौधरी, नीतीश चौधरी, मंच संचालक आशीष कुमार, सुभाष चौधरी, सुमंत चौधरी, गोलू कुमार आदि सैकड़ो सदस्यगण मौजूद थें। इसी बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम से आनन्द मोहन चौधरी, वैष्णवी और केशव ने अपने गायन तथा नाल वादन से राम बदन विकास तथा पैड वादन से पप्पू गौरव ने दर्शकगणो को मग्नमुद्ध कर दिया।