No Widgets found in the Sidebar

दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा +2रा०उ०मा०वि०n सिहवारा अनु०जा०पर प्रधानाध्यापक दिनेश ठाकुर एवं +2की प्रधानाध्यापिका कुमारी पूनम के संयुक्त अध्यक्षता एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक नारायण मजूमदार व अजय कुमार के संचालन में बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। चाचा नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सामुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा ने कहा कि केवल दो कमरे में चल रहे +2विद्यालय की व्यवस्था पर बाल अधिकार संरक्षण की केवल कल्पना की जा सकती है,वास्तव मे उसे असंरक्षित ही समझना चाहिए। प्रत्येक वर्ष 14नवम्बर को इस विद्यालय में बाल दिवस के दिन कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक सान्सद तक,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक सभी को इस विद्यालय के तरफ ध्यानाकर्षण हेतुआग्रह किया जाता है।परन्तु आज तक इस तरफ किसी का कोई ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है।एक तरफ गरीबों को आरक्षण का झुनझना थमाकर वोट की राजनीति की जा रहा है।दूसरे तरफ अनुसूचित जाति के गरीब बेसहारा बच्चों के साथ शिक्षा के अधिकार का हनन लगातार की जा रही है जो मानवोचित नहीं है।
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मुखिया सुनील पासवान ने कहा कि इस बात को जातीय संगठन के मोर्चा पर उठाएंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले अगर इस दिशा मे यथोचित कार्य नहीं किया गया तो यहाँ के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेन्गे। लगातार इस बात को विधायक प्रतिनिधि तथा सान्सद प्रतिनिधि के माध्यम से लगातार विधायक और सान्सद तक पहुँचाया गया है,परन्तु आज तक कोई सुधि नहीं ली गई है।अतः सिंहवाड़ा अनुसूचित जाति के लोग 2024के चुनाव से पहले विद्यालय का पुनर्निर्माण नहीं होने की स्थिति मे वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिए है। कार्यक्रम को वीरेंद्र भगत,राजा पासवान सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *