
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दीवाली की रात भी अपराधी अपराध से बाज नहीं आए। सदर थाना क्षेत्र के एनएच-27 दरभंगा-सकरी पर रविवार की देर शाम बसैला मोड़ पंजाबी ढाबा के पास हुई फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया। युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर के रहने वाले रामाधार यादव के पुत्र रमेश यादव के रूप में हुई है। जख्मी युवक को हाथ के कोहनी के पास गोली लगी है। जख्मी युवक का कहना है कि वह पेशे से ट्रैक्टर चालक है। अपने घर से पंजाबी ढाबा होते हुए बाइक से दरभंगा जा रहा था। इसी दौरान तीन-चार की संख्या में युवक सड़क किनारे फायरिंग कर रहे थे। जैसे ही उन लोगों के पास पहुंचे, तो एक ने उन पर फायरिंग कर दी।

एक गोली उनके हाथ के कोहनी के पास लग गई और नीचे गिर गए। उसके बाद सभी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से डीएमसीएच में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी का ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल उन लोगों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। अब तक के अनुसंधान में आपसी विवाद बताया जा रहा है। गोली किसने मारी यह अब तक पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
