No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं जनता का सुझाव व अनुभव प्राप्त करने हेतु दरभंगा जिला के हनुमाननगर प्रखण्ड अन्तर्गत डिहलाही पंचायत के ग्राम – डिहलाही, वार्ड नम्बर – 04 में जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डिहलाही पंचायत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया, जिसमें अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता (राजस्व), अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था), संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया।
इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पाग, चादर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के लिए संवेदनशील है, सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जीविका समूह को स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैय्या कराकर रोजगार से जोड़ा है।उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार अग्रणी राज्य रहा है। साथ ही सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण प्रदान कर महिलाओं को सशक्त बनाया गया है।आज समाज के हर भागीदारी के लिए महिला तैयार है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किये है, जिसमें बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, मद्य निषेध, जल-जीवन-हरियाली अभियान शामिल है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत युवाओं को हनुरमंद बनाने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम तथा उन्हें रोजगार तलाश के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सहायता निश्चय भत्ता योजना एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाए जा रहे है, जहाँ आर.टी.पी.एस. के माध्यम से निर्धारित समय में जाति, आवासीय, आय एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जा रहे है। भू-लगान की रसीद ऑनलाईन कटवाने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि गाँव की पूरी परिस्थति में बदलाव हो रहा है, अब दरभंगा के सभी विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति हो रही है।
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में शिक्षकों को नियुक्त किया गया है, शिक्षा व्यववस्था में लगातार सुधार हो रहा है। हर गाँव-हर घर में बिजली उपलब्ध रह रही है, ग्रामीण क्षेत्र में भी 20-22 घंटे तक कृषि फीडर में भी बिजली रहती है। उन्होंने कहा कि बिजली से सिंचाई होने पर पर्यावरण को धुंआ से बचाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल समस्या से निपटने के लिए आहर, पोखर, पईन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत 11 अवयवों पर कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि चापाकल और कुँआ के निकट सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है। बड़ी संख्या में जल स्रोतों का निर्माण एवं पूराने जल स्रोतों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिससे हरित आवरण में वृद्धि हुई है। सौर ऊर्जा के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट बन जाने से मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु जाना आसान हो गया है। बिहार सरकार ने 78 एकड़ जीन रिकॉर्ड समय में हवाई अड्डा में सुविधा विस्तार हेतु उपलब्ध कराई है।
ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में हमारे बच्चें प्रगति कर सके, इसके लिए आत्याधुनिक तारामंडल का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (युवा/महिला/अल्पसंख्यक/अतिपिछड़ा/अनुसूचित जाति/जनजाति) के लिए अलग-अलग संचालित योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा बिहार स्टार्ट-अप योजना से युवाओं को स्व-उद्यम हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। मखाना उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। स्वच्छ गाँव, समृद्ध गाँव के अन्तर्गत गाँव को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने की ओर सरकार अग्रसर है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया की उनके क्षेत्र के कोई योग्य लाभुक किसी योजना के लाभ से वंचित है, तो उन्हें उन योजनाओं के लाभ दिलावें। डिहलाही पंचायत में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम का मंच संचालन संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा सभी विभाग के कल्याणकारी योजनाओं का संक्षिप्त जानकारी दी गयी। जन-संवाद कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग, जीविका, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सात निश्चय पार्ट -1/2, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, भू अर्जन का डिजाइटेशन, भूमि विवाद, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्ट-अप योजना, पी.एम.ई.जी.पी से संबंधित पदाधिकारियों ने अपने-अपने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
श्रम संसाधन विभाग के लाभुक सज्जन सहनी, बुलो देवी, नरेश दास, मंजू देवी, सुशीला देवी एवं मालती देवी को लेवर कार्ड तथा आशा देवी, विनोद ठाकुर, वैजू सहनी, मोहन दास, शम्भू पासवान, बेचना देवी को पुत्री की शादी हेतु 50 हजार रुपये का लाभ एवं मुन्नी देवी को मजदूर मृतक लाभ की राशि अपर समाहर्त्ता (राजस्व), अपर समाहर्त्ता (विधि-व्यवस्था), संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क के कर-कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखण्ड प्रमुख संतोष कुमार यादव, पंचायत के मुखिया जी रूबी खातून, मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री रामजी राम, सरपंच सुनीता देवी, समाज सेवी शशिकांत प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्त्ता वीरेन्द्र यादव, पंचायत समिति के प्रतिनिधि राकेश पासवान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *