No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–दिनांक 08 नवम्बर 2023 को लहेरियासराय स्थित कर्मचारी विश्राम गृह में मीडिया स्पोर्टर्स क्लब की आम बैठक पत्रकार अमित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मीडिया कप 2023 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही बैठक में मीडिया कप 2024 के आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गुंजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महासचिव गिरीश कुमार, कार्यकारी महासचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण, उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार नीरज, मनोज कुमार, पुनीत सिन्हा, कुमार रौशन, भुवन मिश्रा, संतोष दत्त झा एवं विकास कुमार, अभिनव सिंह, अमित कुमार तथा सचिव पद पर राजीव रंजन प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, विपिन पप्पु, कुमार कन्हाई, राकेश कुमार, प्रभास रंजन चुने गए। एक अनुशासन समिति का भी गठन किया गया, जिसमें संजय लाला (अध्यक्ष), नवेन्दु शेखर पाठक एवं प्रह्लाद कुमार किलु को रखा गया है। बैठक में मैदान को सुचारू ढंग से मैच लायक बनाने के लिए एक ग्राउन्ड कमिटी का गठन किया गया जिसमें इम्तिेयाज अहमद, मनोज कुमार, सूरज कुमार, वरूण ठाकुर, आशीष महापात्र, राहुल गुप्ता, इन्द्र भूषण चौधरी, चन्द्र प्रकाश कर्ण, राज कुमार रंजन, लाल बाबू अंसारी, नासिर हुसैन, अब्दुल कलाम तथा सुनील भारती को रखा गया है। मीडिया इंचार्ज पदमेश सौरभ होंगे। इसके अतिरिक्त संरक्षक के रूप में अमरनाथ चौधरी, रवि भूषण चतुर्वेदी, संतोष झा, सतीश कुमार, विनय कुमार चौधरी, नवीन सिन्हा, देवेन्द्र ठाकुर, संजीव कुमार, रामा रमण आचार्या, अमरनाथ प्रसाद, अजय मोहन प्रसाद, डॉक्टर मंसूर खुस्तर, आलोक पुंज संगीत, मुकेश कुमार झा, इरफान अहमद पैदल, मनोज दास, सुधांशु सिन्हा एवं आलोक आशीष को रखा गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मीडिया कप 2024 का आयोजन 01 मार्च से 15 मार्च के बीच ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉ- नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पूर्व की तरह 8 टीमें भाग लेंगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *