
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति की बैठक पंडासरय स्थित जिला कार्यालय में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एम्स आंदोलन, लेवी नवीकरण, आगामी पहलकदमी पर बातचीत की गई। बैठक की शुरुआत फिलिस्तीत पर इजरायल द्वारा जारी हमला में मृत लोग सहित अन्य को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरुआत हुई। बैठक में वरिष्ठ नेता आर के सहनी, अभिषेक कुमार, अशोक पासवान, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, धर्मेश यादव, ललन पासवान, मोहम्मद जमालुद्दीन, प्रिंस राज, संजीव ठाकुर, बैद्यनाथ यादव (छोटा) शामिल थे। इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की एम्स, रेलवे ओवरब्रिज, हवाईअड्डा, बढ़ते मंहगाई को लेकर लगातार अभियान चल रहा है। पिछले दिनों एम्स चयनित स्थल के अगल बगल के पंचायतों में पदयात्रा निकालकर जिला में सत्याग्रह किया। अब इस सवाल को लेकर गांव-गांव में पदयात्रा निकालकर 23 नवंबर को प्रखंडों मुख्यालय पर सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।इस सफल बनाने के लिए प्रखंडों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी। श्री यादव ने कहा की दरभंगा के विकास को लेकर भाजपा चिंतित नही है। दरभंगा लगातार विकास से कोसों दूर रह रहा है। इस सवाल को भी आने वाले 2024 के चुनाव में मुद्दा बनाया जायेगा। वही वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा की फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर अमेरिका इजरायल को तत्काल रोक लगाना चाहिए तथा अमेरिका इजरायल का सैन्य समर्थन नहीं शांति की पहल तेज करने की जरूरत है। इसी सवाल को लेकर 10 नवंबर को पोलो मैदान से वामदल के द्वारा मार्च का आयोजन किया जायेगा।