
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज मुंबई इंटरनेशनल स्कूल पैगंबरपुर दरभंगा में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों की प्रतिभा एवं प्रस्तुति को देखने के बाद मुख्य अतिथि मौलाना जुबेर मोहम्मदी एवं मंजर एहसान सल्फी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमने आज जो प्रस्तुति देखी यह अद्भुत है जिसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। आपने इस विज्ञान एवं कला मेले के लिए दिन-रात मेहनत की सभी शिक्षकों को हार्दिक धन्यवाद जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। हमारा मार्गदर्शन करते हैं हमारा नेतृत्व करते हैं और हमें प्रेरित करते हैं। हमें आप सभी पर गर्व है। वहीं दूसरी और विद्यालय के निदेशक उमर फारूक ने अतिथि प्रतिनिधियां को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही महत्वपूर्ण आयोजन में आप सभी की मदद मिलती रहे। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से प्रतिभागियों द्वारा बनाया गया डायलिसिस सिस्टम मशीन किडनी के कार्य वाटर साइकिल डीएनए मॉडल सोलर सिस्टम मिथिला पे नर्सिंग एवं सहित कई प्रोजेक्ट की प्रस्तुति किया। जिसमें प्रमुख रूप से यासिर अराफात, ईमान काशिफा जावेद आरिफा तोहिद जिया अहमद शाहिद सहित कई छात्रों ने भाग लिया।